सब्जियों का राजा आलू इस सीजन महंगा ही रहा है। पिछले साल इस सीजन में आलू का भाव 6-7 रुपये किलो था। जबकि हाल के दिनों में इसके मूल्य 20 से 30 रुपये किलो तक बने रहे। अब धीरे-धीरे कीमत उतरनी शुरू हो गई है।
बृहस्पतिवार को थोक मंडी में आलू की 50 से 60 ट्राली आई हैं। अभी तक 30-40 ट्राली ही आ पा रहीं थीं। इसका असर कीमतों पर पड़ा है। थोक विक्रेताओं का कहना है कि इस समय नया आलू चल रहा है। आगामी दिनों में आवक और बढ़ने से कीमतों पर और फर्क पड़ेगा।
सब्जियों के दामों में मिला-जुला असर है। कुछ सस्ती तो कुछ महंगी चल रही हैं। आसपास के क्षेत्रों से आने वाली पालक, मेथी, धनियां सस्ते हैं तो शहर के बाहर से आ रहे मटर, भिंडी, करेला आदि ऊंचे दामों में बिक रहे हैं।