दिल्ली हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने लूटीं लाखों की गिलट की पायलें

मथुरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर माहेश्वरी हॉस्पिटल के पास शुक्रवार की दोपहर कार सवार लुटेरों ने गिलट कारोबारी के नौकरों को धक्का देकर बाइक से गिरा दिया।


नौकरों से मारपीट करते हुए कार सवार लुटेरे 80 किलो गिलट की पायल (डेढ़ लाख रुपये) लूटकर भाग गए। सूचना पर पहुंची गोविंदनगर पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई। कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके गोविंदनगर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

शहर की केशव कुंज कालोनी निवासी रवि शेखर अग्रवाल पुत्र धीरज अग्रवाल की माहेश्वरी हॉस्पिटल के पीछे गौर उद्योग केंद्र के पास गिलट की फैक्टरी है। फैक्टरी के नौकर सोनू निवासी कच्ची सड़क और सौंख निवासी धर्मवीर 40-40 किलो के दो बोरे गिलट की पायलों से भरे लेकर बाइक से कच्ची सड़क के लिए निकले।