आगरा के अधिकांश एटीएम में 100 और दो हजार रुपये का नोटों की किल्लत हो गई है। 100 रुपये के नोट को डालने से बैंक बच रहे हैं, जबकि दो हजार रुपये के नोटों का धीरे-धीरे चलन से बाहर होने का हवाला दिया जा रहा है।
दोनों ही सूरतों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में मजबूरन 500 रुपये का नोट ही निकालना पड़ रहा है। शहर में करीब 470 एटीएम हैं। इनमें तकनीकी खराबी तो एक समस्या है ही, दूसरा कई दोनों तरह के नोट निकालने में अक्षम साबित हो रहे हैं।
100 और दो हजार रुपये के नोट की बजाय 500 का ही नोट निकल रहा है। ऐसे में छोटे नोटों का विकल्प ही समाप्त किया जा रहा है। इसने कई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।