फिरोजाबाद: आयकर आयुक्त के पिता की हत्या से सनसनी, सुबह टहलने के दौरान हुआ हमला

फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में सोमवार सुबह आयकर आयुक्त के पिता की हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच कर रही है। 


मामले के अनुसार थाना टूंडला के टूंडली निवासी नारायण सिंह (80) पर सोमवार की सुबह घर से टहलने निकले थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। 

गंभीर रूप से घायल नारायण सिंह नाले में पड़े मिले। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक नारायण सिंह का छोटा पुत्र आयकर आयुक्त हैं, जो अलीगढ़ में तैनात हैं।