साइबर अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। लोगों से ठगी के मामले में जेल भेजे गए चार गैंग के तकरीबन 30 सरगना और मुख्य सहयोगियों का गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया है। अब उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फाइल बनाकर प्रशासन को भेजी जाएगी।
साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस ने पांच महीने में चार बड़े साइबर अपराधियों के गैंग को पकड़ा है। इनमें लोगों से कभी नौकरी तो कभी लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले हैं तो कभी लाइक-क्लिक और कभी माल इधर से उधर भेजने के नाम पर रकम जमा करने वाले अपराधी हैं।
इनके खिलाफ थाना सिकंदरा, जैतपुर, सदर और ताजगंज में मुकदमे दर्ज हैं। चारों गैंग का गैंग चार्ट बना लिया गया है। अब गैंगों के सरगना और मुख्य सहयोगियों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा। ऐसा पहली बार है जब लोगों से ठगी करने वालों पर गैंगस्टर लगाया जा रहा है।